ये इन्तजार भली
ये इन्तजार भली
तुम्हारे आने की खबर
की कायनात पर असर
उमंगों में पल पल खलबली
ये इन्तजार ये इन्तजार भली
सवाल खुद से करता हूं
सवाल खुद कैसे जंचता हूं
मलाल पहले ये ना कर पाया
खयाल क्यों ये ना कर पाया
अब ना भूलूंगा खुद से करार करली
ये इन्तजार ये इन्तजार भली!

