ये है नया हिन्दुस्तान
ये है नया हिन्दुस्तान
कान खोलकर सुन लो तुम, चीन और पाकिस्तान।
हर तरह की हेकड़ी तेरी, निकालेगा हिन्दुस्तान।
मत भूलो ये दूश्मनों, ये जंग नहीं आसान।
हर मोर्चे पर डटा हुआ, ये अपना हिन्दुस्तान।
तेरे हर ईंट का, जबाव पत्थर से देंगे हम।
खून खौलता हर सैनिक का, कर देंगे तुमको बेदम।
अच्छे और बूरे आतंक की, हरदम रट लगाते हो।
आतंक सिर्फ आतंक होता है, ये भी भूल जाते हो।
तुम दोनों को एकसाथ, हराने का दम रखते हैं।
स्थल नभ जल सभी जगह, तुमको कूचल भी सकते हैं।
लाल आंख दिखावोगे, तो मिटृटी में मिल जाओगे।
ऐसे जख्म तुम्हें देंगे हम, कभी भूला न पाओगे।
होश में आओ, होश में आओ, चीन और पाकिस्तान।
तुम नहीं बच पाओगे, ये है नया हिन्दुस्तान।।
