ये है आफत का संसार
ये है आफत का संसार
ये जीवन तो संघर्ष है, हिम्मत मत ना हार !
आफत कि हर खाई को, कूद करो तुम पार !
साहस नहीं छोड़ना, आफत का संसार !
मानव सुखी जीवन का, मंत्र यही विचार !
विपदा घनी सता रही, जैसे काली रात !
आस लगी मैं देखता ,कब निकले प्रभात !
बच्चे से वृद्धा हुआ, देख लिया संसार !
माया में लिपटा रहा, मतलब का व्यवहार !
