STORYMIRROR

RADHIKA DESHPANDE

Action Children

4  

RADHIKA DESHPANDE

Action Children

ये दोस्ती क्या है???

ये दोस्ती क्या है???

1 min
420

यारों, कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता बड़ा ही खूबसूरत होता है,

दोस्ती प्यार का मीठा दरिया है।।


क्या खबर तुमको दोस्ती क्या है,

ये रोशनी भी है और अंधेरा भी है।।


दोस्ती एक हसीन ख्वाब भी है,

पास से देखो तो यह शराब भी है।।


सुख- दुख का अफसाना, सदा मुस्कुराने का राज भी है,

दो पल की रिश्तेदारी नहीं, उम्र भर निभाने का फर्ज है।।


एक अजीब सी डोर जिसमें शर्तें होती नहीं है,

ये तो एक खुशी के आशियाने का अरमान है।।


कुछ खोकर भी सब कुछ पाने का नाम दोस्ती है,

खुद रोकर भी अपने दोस्त को हंसाने प्यार और तकरार भी दोस्ती है।।


दोस्ती साज भी हैं, संगीत भी हैं,

शेर भी नमाज और गीत भी है।।


दोस्ती यूं तो माया जाल है,

एक हकीकत भी है, खयाल भी है।।


कभी जमीं कभी फलक भी है,

कभी झूठ, कभी सच भी ,दिल में रह जाए तो कसक भी है।।


कभी एक आफताब बन हौसला बढ़ाती है,

हमें गम और खुशियों से परे ले जाती है।।


जिसके पास हो कोई ऐसा दोस्त वह इस जहां में मुकम्मल भी और सरताज भी है,

बस इतना समझ ले तू, एक अनमोल हीरा दोस्ती है .....।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action