STORYMIRROR

Anshala Gupta

Tragedy

4  

Anshala Gupta

Tragedy

ये भी क्या जिंदगी है

ये भी क्या जिंदगी है

1 min
93

कुछ अजीब सी हो गई है जिंदगी

नाराज़ सी...

खामोश सी...

कुछ अलग सा मंंजर आया है जीवन में

जिंदगी ना चहक रही है

ना महक रही है...

कुछ अंजान से मोड़ पर है जिंदगी

पता नहीं आवाद है

या  फिर बर्बाद...

कुछ दर्द सा होता है जीने में

क्यूंकि अपने पराए हो रहे हैं

जिसे अपना माना वो तो कब के दिल से निकाल चुके हैंं

पर फिर मैं सोचती हूं

हां शायद वो कभी अपने थे ही नहीं

हां शायद वो कभी सच्चे थे ही नहीं

हां शायद इस जिंदगी को मेरी कदर ही नहीं

या फिर मुझे जिन्दगी की नहीं

सुना था प्यार कभी फासला नहीं देेेखता

सुना था प्यार कभी ख़त्म नहीं हो सकता

पर ये क्या ज़िन्दगी 

तू तो यहां भी मुझे गलत साबित कर गया

कभी साातवें आसमान पे थी खुशियां मेरी

एक बार में सब छीन गई

अब तो लगता है जिंदगी की गाड़ी से

चैन खींच कर उतर जाऊँ

लेकिन ये जिंदगी है

आसानी से पीछा नहीं छोड़ती।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Tragedy