ये बदलाव अच्छा संकेत है
ये बदलाव अच्छा संकेत है


की रफ्तार थम गई है
जिंदगी घर में बंद हो गई है
सड़कें वाहनों से मुक्त हैं
धूल नहीं है हवा शुद्ध है
बाहर से कुछ न मंगा पा रहे इसलिए
घर में ही पका रहे
खेलते ताश लूडो सांप सीढ़ी
सबको साथ देख खुश बुजुर्ग पीढ़ी
ऐसा लगता है पहले के दिनों का दृश्य है
करीब परिवार का हर सदस्य है
प्रकृति खुल कर सांस ले रही है
पशु पक्षियों की टोली
निडरता से फिर रही है
ये मुश्किल तो है बंधन
डरे नहीं जो हो रहा परिवर्तन।
इसमें कुछ अच्छा खो सकता है
सोचें कुछ बेहतर पाया जा सकता है
पर जीवन की सरलता के लिये सही है
एक जैसी स्थिति ज्यादा दिन नहीं रही है
ये बदलाव अच्छा संकेत है
नए ढंग से जीने का संदेश है।