STORYMIRROR

अमृता शुक्ला

Inspirational

4.5  

अमृता शुक्ला

Inspirational

ये बदलाव अच्छा संकेत है

ये बदलाव अच्छा संकेत है

1 min
60


की रफ्तार थम गई है

जिंदगी घर में बंद हो गई है  

सड़कें वाहनों से मुक्त हैं

धूल नहीं है हवा शुद्ध है


बाहर से कुछ न मंगा पा रहे इसलिए

घर में ही पका रहे

खेलते ताश लूडो सांप सीढ़ी 

सबको साथ देख खुश बुजुर्ग पीढ़ी 


ऐसा लगता है पहले के दिनों का दृश्य है

करीब परिवार का हर सदस्य है

प्रकृति खुल कर सांस ले रही है 

पशु पक्षियों की टोली

निडरता से फिर रही है 


ये मुश्किल तो है बंधन

डरे नहीं जो हो रहा परिवर्तन। 

इसमें कुछ अच्छा खो सकता है

सोचें कुछ बेहतर पाया जा सकता है


पर जीवन की सरलता के लिये सही है 

एक जैसी स्थिति ज्यादा दिन नहीं रही है 

ये बदलाव अच्छा संकेत है 

नए ढंग से जीने का संदेश है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational