सुबह
सुबह
हर रात के बाद सुबह होती है,
घने अंधेरे के बाद उजाला होता है,
कितने भी कष्ट हो अंधेरी रात में,
सुबह के उजाले में वह कम होते हैं।
हर सुबह लाती है एक नई शुरुआत,
हर सुबह देती है एक नई पहचान,
हर सुबह कहती है सब कुछ है तेरे साथ,
बस तू चाह ले यो ये उजाला रहेगा,
हरदम तेरे साथ।,
