परिस्थितियों के अनुकूल अपने सपनों को पूरा करना...।
परिस्थितियों के अनुकूल अपने सपनों को पूरा करना...।
जिंदगी कोई जंग नहीं सुहावना सफर है,
जिसे खुश होकर जीना चाहिए,
माना मेरे सपनों को कोई उड़ान नहीं मिली,
माना परिस्थिति उस समय अनुकूल नहीं थी,
पर हार कहां मानी मैंने जी तोड़ संघर्ष करा,
खुद से लड़ी खुद के सपनों के लिए लड़ी,
और एक दिन अपने सपनों को पूरा किया,
परिस्थितियों से लड़कर जीत ली हर वो हारी बाजी,
और सीखी एक बात,
परिस्थिति बेशक विपरीत हो जाए,
बेशक कोई साथ न दे,
पर विश्वास रखना खुद पर और उस खुदा पर,
जो तुम्हारे साथ हर पल है,
बेशक परीक्षा लेगा वो,
पर तुम हार मत मानना,
और अपनी मंजिल को पाने के लिए कड़ा संघर्ष करना,
माना मुश्किलें आएगी पर अपने विश्वास से मत डगमगाना,
एक दिन मंजिल अवश्य मिलकर रहेगी।
