मासूम दिल
मासूम दिल
वह मासूम दिल जो चालाकियां को समझ नहीं पाता।
वही बड़ी आसानी से शातिरों का शिकार है बन जाता।
अच्छा है दिल से काम लेना, परंतु दिमाग को भी खोलिए।
प्रत्येक काम करने से पहले उसे सौ बार तोलिए।
माना दिल होता है मासूम, लेकिन मोह माया का हटाकर पर्दा,
दिमाग को लेकर साथ ही अपनी आंखें खोलिए।
इस संसार में अपने जीवन की गाड़ी को केवल दिल के सहारे ना छोड़िए।
