यादें
यादें
मुझे अपने हर खुशी दर्द का हिस्सेदार बना लो
दिल में नहीं तो ख्वाबो में ही बसा लो,
यादो में नही तो अपनी ख्यालो में ही बसा लो,
अपना एक सच्चा अहसास बना लो।
कुछ इस तरह मुझे अपने में मिला लो,
की अपने दिल की धड़कन बना लो,
छुपा लो सारी दुनिया से मुझे ऐसे,
की अपना गहरा राज बना लो,
कर लो मुझसे इश्क़ इतनी,
की अपनी हर चाहत का बना लो
मुझे अपने हर खुशी दर्द का हिस्सेदार बना लो ।।

