मेरे दादा जी❤️
मेरे दादा जी❤️
1 min
190
एक तुम जो मुस्कुराते हो तो,
ज़िन्दगी, ज़िन्दगी सी लगती है
एक तेरे होने से मुझे
जीने की वजह मिलती है..
रूह तक कांप जाती है,
तेरे ना होने के ख्याल को सोचकर ही,
एक तेरी ख़ामोशी मुझे बड़ी चुभती है,
एक तेरे होने से ज़िन्दगी, जिंदगी सी लगती है।।
