STORYMIRROR

ayshu Rathod

Romance Others

3  

ayshu Rathod

Romance Others

यादें

यादें

1 min
208

उसे याद हमारी क्यूँ आती नहीं

उसे वो बातें क्यूँ याद नहीं

वो सच थी या झूठ 

क्यूँ हुए हम इतने दूर

वो याद क्यूँ आये जब

हर रिश्ता झुठा था

क्या थी गलती बता मेरे रब

क्यूँ है ये यादें जब इनका मोल नहीं

यादों से भरा समुन्दर है

मैं डूब जाऊँ या बिखर जाऊं

उसे याद नहीं क्यूँ वो पल

उसे दर्दों की आजमाइश का

क्यूँ नहीं है अहसास

कैसी ये यादें कैसा ये खेल

रब हो जा मेहरबान 

किस्मत से ही सही मिला दे रब

क्यूँ है ये दूरी मिटा दे रब

खेल तेरा करिश्मा 

दिखा दे रब


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance