रक्षाबंधन
रक्षाबंधन
वह झगड़ा उसका याद आता है
वह बचपन की यादें आती है
वह प्यार में झगड़ा नफरत में
ओ भाई तेरी बातें याद आती है
और रक्षा करे तू फर्ज निभाये।
ओ भाई तो हमेशा साथ निभाए
हर राह पर तूने सही रास्ता दिखाया है
इससे रक्षाबंधन पर वह कहना आया है
भाई तूने अपना फर्ज अदा किया है
प्यारे भैया प्यारे भाई इस रक्षाबंधन की बधाई।
