STORYMIRROR

ayshu Rathod

Abstract

2  

ayshu Rathod

Abstract

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन

1 min
33

वह झगड़ा उसका याद आता है

वह बचपन की यादें आती है

वह प्यार में झगड़ा नफरत में 

ओ भाई तेरी बातें याद आती है

और रक्षा करे तू फर्ज निभाये।


ओ भाई तो हमेशा साथ निभाए

हर राह पर तूने सही रास्ता दिखाया है

इससे रक्षाबंधन पर वह कहना आया है

भाई तूने अपना फर्ज अदा किया है

प्यारे भैया प्यारे भाई इस रक्षाबंधन की बधाई।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract