STORYMIRROR

ayshu Rathod

Inspirational Thriller

4  

ayshu Rathod

Inspirational Thriller

सारे जहां से अच्छा

सारे जहां से अच्छा

1 min
257

यह भारत देश मेरा

जहां आने को धर्म है

जहां आने को भाषा है

जहां प्यार में नफरत और नफरत में प्यार है

जहां फूलों में सुगंध और दादी नानी की कहानी है

सारे जहां से अच्छा भारत देश मेरा


गांव की गलियों में महके वह पल

शहर की गलियों में कहां

प्यार तन मन सम्मान इज्जत

आदेश है मेरा रंगों का

हर एक का मन है पंछी की तरह उ उड़ना चाहे

मेरे देश की कहानी कुछ अलग है

यहां झगड़ों में भी प्यार दिखाई पड़ता है

यहां भाई भाई के लिए जान दे

और मां-बाप अपनी संतानों के लिए पूरा जीवन त्याग दे

यहां वह महकती हुई आवाज से जिसमें भाई बहन का प्यार लाखों करोड़ों से आबाद है

यह देश है मेरा रंगों का त्योहारों का और हमेशा खुश रहने का

इस देश की बातें है बहुत निराली

यह देश मेरा है लाखों में एक इस देश ने हजारों करोड़ को संवारा है

महाभारत और रामायण में शिव पुराण जैसे पवित्र ग का निर्माण किया है

यह देश है जहां मेरा भी थी राम भी थे राधा सीता और श्याम कृष्ण भी थे।

यह देश है सच्चाई का आत्म सम्मान का और ईमानदारी का

मैं ढूंढ रही हूं इस देश को यह देश मेरा भारत है

पर पता नहीं वह संस्कार वहां आत्मविश्वास वहां सच्चाई

वह ईमानदारी मुझे अब नजर नहीं आती

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा सारे

जहां से अच्छा भारत देश हमारा जय हिंद।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational