सारे जहां से अच्छा
सारे जहां से अच्छा
यह भारत देश मेरा
जहां आने को धर्म है
जहां आने को भाषा है
जहां प्यार में नफरत और नफरत में प्यार है
जहां फूलों में सुगंध और दादी नानी की कहानी है
सारे जहां से अच्छा भारत देश मेरा
गांव की गलियों में महके वह पल
शहर की गलियों में कहां
प्यार तन मन सम्मान इज्जत
आदेश है मेरा रंगों का
हर एक का मन है पंछी की तरह उ उड़ना चाहे
मेरे देश की कहानी कुछ अलग है
यहां झगड़ों में भी प्यार दिखाई पड़ता है
यहां भाई भाई के लिए जान दे
और मां-बाप अपनी संतानों के लिए पूरा जीवन त्याग दे
यहां वह महकती हुई आवाज से जिसमें भाई बहन का प्यार लाखों करोड़ों से आबाद है
यह देश है मेरा रंगों का त्योहारों का और हमेशा खुश रहने का
इस देश की बातें है बहुत निराली
यह देश मेरा है लाखों में एक इस देश ने हजारों करोड़ को संवारा है
महाभारत और रामायण में शिव पुराण जैसे पवित्र ग का निर्माण किया है
यह देश है जहां मेरा भी थी राम भी थे राधा सीता और श्याम कृष्ण भी थे।
यह देश है सच्चाई का आत्म सम्मान का और ईमानदारी का
मैं ढूंढ रही हूं इस देश को यह देश मेरा भारत है
पर पता नहीं वह संस्कार वहां आत्मविश्वास वहां सच्चाई
वह ईमानदारी मुझे अब नजर नहीं आती
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा सारे
जहां से अच्छा भारत देश हमारा जय हिंद।
