STORYMIRROR

Amit Kumar

Abstract

4  

Amit Kumar

Abstract

याद आया था मुझे

याद आया था मुझे

1 min
226

जब अंधेरों ने

बहुत डराया था मुझे

सच कहूं

तेरा ज़िक्र

बहुत याद आया था मुझे


उन्माद ही उन्माद में

मैं कहाँ निकल गया

शहर से चला था

जंगल तक निकल गया

भूल गया पथ अपना

राहें अपनी

मंज़िल अपनी

ऐसा लगता है

मन कहीं भटक गया

रोक नहीं पाया

उस जुनून को

जो हर शख़्स में

छिपा है घात लगाए

बस मेरा ही पलड़ा

भारी था जो

वक़्त मुझ को

निगल गया

यह एहसास

ज़रा देर से

समझ आया था मुझे


जब अंधेरों ने

बहुत डराया था मुझे

सच कहूं

तेरा ज़िक्र

बहुत याद आया था मुझे


लरज़ते होठों की जुम्बिश

खुले काले घने

बालों की नुमाइश में

उसकी स्याह सुर्ख़

झील सी गहरी

आँखों की तलहटी में

कहीं दूर तक

छटपटाहट से जूझते हुए

मेरा दिल जाने

कब मेरे हाथ से फिसल गया


उसके बोलों की खनक

उसके साथ होने की

गर्मजोशी

उसके गालों पर

शबनमी बूंदों की फ़ेहरिस्त

मानो किसी का भी

ईमान डोला सकती हो

बस यही राज़

ज़रा देर से

समझ आया था मुझे


जब अंधेरों ने

बहुत डराया था मुझे

सच कहूं

तेरा ज़िक्र

बहुत याद आया था मुझे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract