व्यवहार
व्यवहार
जीवन में होगी आपकी जीत हार
सब तय करता आपका व्यवहार
सकारात्मक व्यवहार का आधार
बने माँ बाप के दिये हुए संस्कार
विनम्र व्यवहार तो सफलता अपार
अन्यथा सारी मेहनत भी हो बेकार
मधुर वाणी हो तो जीत लो संसार
कटुता से तो न हो पायेगा बंटाधार
सद व्यवहार ही खोले मन के द्वार
बिन इसके प्रयत्न करो बारम्बार
नफरत से ऊपर है आपस का प्यार
इक दूजे को सब समझें है सब सार
क्यूँ खुश होते देख हैं लोग काट मार
भूल जाते जिंदगी के दिन हैं बस चार
बोल से पहले तोल पर गर करें विचार
तो कैसे भला टूटें रिश्तों के नाजुक तार
सूखी लगे प्रीत बिना अमृत की भी धार
हरा समन्दर भी बन जाये मरुस्थल थार
हंसते हंसाते जो चले तो जीवन का भार
भी पलक झपते हो जाये भव सागर पार
