STORYMIRROR

Yudhveer Tandon

Abstract

3  

Yudhveer Tandon

Abstract

व्यवहार

व्यवहार

1 min
386

जीवन में होगी आपकी जीत हार

सब तय करता आपका व्यवहार


सकारात्मक व्यवहार का आधार

बने माँ बाप के दिये हुए संस्कार


विनम्र व्यवहार तो सफलता अपार

अन्यथा सारी मेहनत भी हो बेकार


मधुर वाणी हो तो जीत लो संसार

कटुता से तो न हो पायेगा बंटाधार


सद व्यवहार ही खोले मन के द्वार

बिन इसके प्रयत्न करो बारम्बार


नफरत से ऊपर है आपस का प्यार

इक दूजे को सब समझें है सब सार


क्यूँ खुश होते देख हैं लोग काट मार

भूल जाते जिंदगी के दिन हैं बस चार


बोल से पहले तोल पर गर करें विचार

तो कैसे भला टूटें रिश्तों के नाजुक तार


सूखी लगे प्रीत बिना अमृत की भी धार

हरा समन्दर भी बन जाये मरुस्थल थार


हंसते हंसाते जो चले तो जीवन का भार

भी पलक झपते हो जाये भव सागर पार



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract