STORYMIRROR

Yashwant Rathore

Abstract

3  

Yashwant Rathore

Abstract

वो जब अंधेरा सा होने को है

वो जब अंधेरा सा होने को है

1 min
208


वो जब अंधेरा सा होने को है

शाम जवान होके रात होने को है


वो बैठे अपनी घर की छत पे मनमाने से हैं

और पीछे जो पुल है उसपे ट्रेन आने को हैं


अंधेरे में ट्रेन की खिड़की से झांकती वो रोशनी

ये कभी ट्रेन में, कभी एक दूजे में खो जाने को हैं


मुंडेर पे बैठे पंछी भी, चोबारे में लेटी आंटी भी

साथ बैठे बच्चे भी, कुछ पल सब मुस्कुराने को हैं


वो पुल के आसपास ठहरा सा , गहरा सा अंधेरा

वो दूर एक झोपडी, उसमे कोई दीप जलाने को हैं


वो अंधेरे को छेड कर, वो टायरों की आवाज़ कर

एक साथ सटे, दोस्त से बने ट्रक निकलने को ह

ैं


वो नदी जो पुल के भी पीछे है उसमे जो कछुहे है

वो झाड़ियों के सांप, मछलियां अब सब सोने को हैं


ये चांद की रोशनी में किले का वो पेड़ दिख रहा है

किले की रोड से लगता है कोई गाड़ी उतरने को हैं


मोहल्ले की गली भी रोशनी में नहा के सुंदर हो गयी

अब कुछ परिया भी अपने घरों से निकलने को हैं


वो कुल्फी वाले की टन टन की आवाज़, वो उसका साज

वो नाना को निहारते बच्चे , आज ये कुछ पाने को हैं


वो पार्क में टहलते, एक साथ खेलते , वो बच्चे चहकते

समा ये सारे, इतने प्यारे जीवन को जैसे महकाने को हैं!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract