STORYMIRROR

Anita Sharma

Abstract Fantasy

4.7  

Anita Sharma

Abstract Fantasy

वो अलबेला

वो अलबेला

1 min
593


वो अलबेला लगता है पर अति सरल है

भावों में नहीं बहता पर जल सा तरल है

अंतर्मन को जगाती लफ़्ज़ों की परिभाषा

ढूंढ लेता है वो निराशा में गुम हुई आशा

छुपे हैं एहसास कभी न बोलने की कसम लेकर

वो सादगी से कई बार...हर बात कह देता है!


लिखता है हर एहसास बिना लाग-लपेट के

वो आम ज़िन्दगी से रोज़ सवाल चुनता है

बेहद जज़्बाती है लेकिन कठोर बना रहता है

Advertisement

olor: rgb(0, 0, 0);">वो कितने तूफ़ान समेटे वट से तना रहता है 

छुपे हैं एहसास कभी न बोलने की कसम लेकर

वो सादगी से कई बार...हर बात कह देता है!


उद्वेग फिर भी मन के शायद दर्शाता नहीं है,

जुलाहे सा लफ़्ज़ों का आवरण बुनता रहता है

ढक लेता है अक्स को उस आवरण में...क्यों!

बन विदूषक चेहरे पर मुस्कान खींच लेता है!

छुपे हैं एहसास कभी न बोलने की कसम लेकर

वो सादगी से कई बार...हर बात कह देता है!


Rate this content
Log in

More hindi poem from Anita Sharma

Similar hindi poem from Abstract