STORYMIRROR

meri kissebaazi

Tragedy

4  

meri kissebaazi

Tragedy

वो अचानक सी चुप्पी

वो अचानक सी चुप्पी

1 min
184

और उस एक लम्हें में सब कुछ बदल गया...

बातों की जगह चुप्पी ने ले ली,

मुस्कुराहट की जगह ली आंसुओं ने।

.

चाहती थी कि तुम रोक लो,

चाहती थी कि मैं रुक जाऊं...

पर हमारे दरमियान कुछ बिखर सा गया था।


सुना था क्या तुमने !

वो दिल के टूटने की आवाज़,

वो लबों पे दबी आवाज़।

पढ़े थे क्या तुमने !

वो आंखों में छुपे एहसास,

वो दुआओं में तुम्हारा नाम।


हां सुना था मैंने...और किया था अनसुना

बिल्कुल वैसे ही...जैसे तुमने किया था।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy