वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्
बोलें वन्दे मातरम, छोड़ सभी हम काज।
जय जय हो गणतंत्र की, कहते हैं हम आज
कहते हैं हम आज, सदा गणतंत्र की जय हो
सब जन रहें समान, ऐसे मंत्र की जय हो
कहें लाल बजरंग, भूलकर के जाति धरम
त्याग दिलों के द्वेष, बोलें वन्दे मातरम्।
