STORYMIRROR

Bajrangi Lal

Inspirational

3  

Bajrangi Lal

Inspirational

घनाक्षरी

घनाक्षरी

1 min
168

तन-मन-धन सब, वार जिस दिन आप,

काम कोई करने को, आगे बढ़ जाते हैं।

पग-पग पर जब, आ जाए चुनौती कोई,

फिर भी न पग आप, पीछे को हटाते हैं।

आती परेशानियां हों, राहों में हजारों किन्तु,

मन में उमंग भर, आगे बढ़ जाते हैं।

कहते हैं "बजरंगी", निश्चय ही एक दिन,

दुनिया में ऐसे लोग, सफल हो जाते हैं।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational