वक्त
वक्त
प्रिय डायरी,
ना वक्त किसी के लिए रूकता है
ना वापस लौटकर आता है यह
एक सबसे मशहूर कहावत है
और सच भी है
प्रति दिन कोरोना पर बात करके
थक गए है सोचा आज
कुछ अलग विषय पर बात करते हैं
जिंदगी में बहुत सी चीजें होती है
हमेशा बहुत ही सावधानी से रहना चाहिए
पता नहीं कब क्या हो जाए
इसलिए हमेशा सारी चीजों का
ध्यान रखना चाहिए
पता नहीं कब किसका वक्त आ जाए।