STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Abstract

4  

SNEHA NALAWADE

Abstract

वक्त

वक्त

1 min
335

प्रिय डायरी,

ना वक्त किसी के लिए रूकता है

ना वापस लौटकर आता है यह

एक सबसे मशहूर कहावत है

और सच भी है


प्रति दिन कोरोना पर बात करके

थक गए है सोचा आज

कुछ अलग विषय पर बात करते हैं


जिंदगी में बहुत सी चीजें होती है

हमेशा बहुत ही सावधानी से रहना चाहिए

पता नहीं कब क्या हो जाए

इसलिए हमेशा सारी चीजों का

ध्यान रखना चाहिए

पता नहीं कब किसका वक्त आ जाए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract