STORYMIRROR

Pinki Murmu

Inspirational

4.0  

Pinki Murmu

Inspirational

वक्त

वक्त

1 min
48


बदल जायेगा ये वक्त भी बदल जायेगा 

राह में अंधकार छाये रोशनी जरूर आयेगा।

चलना है पथिक तुझे पथरीले राहों से,

मंजिल नजर आयेगा जरूर आयेगा।


मत सोच कौन साथ तेरे साथ किसका छूटा,

ख्वाब है जो तेरे उसे पूरा करने न कोई और आयेगा।

बदल जायेगा ये वक्त भी बदल जायेगा।

संबंधों में कटुता आयेगी या मिसरी कही घोली जायेगी,

स्वाद चख सफलता का पूर्णता प्राप्त हो जायेगा।


पैरों के छालो का विस्मरण हो जायेगा,

नयी ऊर्जा नयी फतह चारो ओर छायेगा।

बदल जायेगा ये वक्त भी बदल जायेगा।

नव पीढ़ी को फसाना सुनाना न भूलना,

पैरों के छाले दिखाना न भूलना।


खुद को अंधकार से कैसे उभारा जरूर ये बताना,

आज जरूरी है हर युवान को ये बात बताना।

बदल जायेगा ये वक्त भी बदल जायेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational