STORYMIRROR

Nurjahan Shaikh

Inspirational Others

4  

Nurjahan Shaikh

Inspirational Others

वक्त

वक्त

1 min
319

वक्त बोलकर नहीं आता,

आज मेरा वक्त है तो कल तुम्हारा.....

आज तुम मुझपे हंसोगे

तो कल तुम्हारा भी वक्त आयेगा।

वक्त की कदर करो,

वक्त सब के लिए एक जैसा नही होता।

वक्त को देखने का नजरिया अलग है, 

तुम्हारा और मेरा भी.......

वक्त के हिसाब से इंसान की कीमत लगाना छोड दो,

वक्त तो आकर चला जायेगा। 

लेकिन इन्सान और उसके रिश्ते वही होंगे....।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational