STORYMIRROR

Nurjahan Shaikh

Children Stories

4  

Nurjahan Shaikh

Children Stories

मेरी ख्वाहिश

मेरी ख्वाहिश

1 min
329

है आखिरी मेरी ख्वाहिश 

दुनिया में रहे अमन, 

खुशी आबादी से महके 

फूले फले हमारा चमन।


दुनिया से है हम सब 

हम सब से हैं ये दुनिया, 

रात दिन करें मेहनत 

पूरी करें सारी कमियां। 


आए वो दिन फिर से 

जहॉं खुशियों का हो राज, 

सबको मिले प्यारा जीवन 

दुःख दूर हो जाए सबके आज। 


चाहूं ऐसी खुशी मैं 

मरने से पहले मुझे मिले, 

उस दिन के लिए जीऊॅं मैं 

चाहे कितने भी हो सिलसिले।


Rate this content
Log in