विषयों का महत्व
विषयों का महत्व
हर विषय की अपनी पहचान है....
सबकी अपनी एक अलग स्थान है.।।
सारे अच्छे पद पड़े रह जाएँ ...
अगर डॉक्टर अपना काम छोड़ जाएँ।।
फीकी पड़ जाये ये अर्थव्यवस्था ..
अगर रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट बंद कर दिए जाएँ।।।
पृथ्वी पर सिर्फ कीड़े मकोड़े ही बच जाएँ....
अगर विज्ञन का प्रयोग करके खनन ना की जाए।।।
.विषय सारे अनमोल हैं मत कर इनकी आपस में कम्पेरिजन ......
अगर एक भी इसमें से खत्म कर दी जाए तो उलझ के रह जाएँ सारे फंदे सारे रिलिजन.
