STORYMIRROR

Aditi Rai

Abstract Fantasy Others

4  

Aditi Rai

Abstract Fantasy Others

स्टूडेंट

स्टूडेंट

1 min
3

किताबों से रिश्ता नहीं , बैग का वजन भी इनको लाइट चाहिए।

लेकिन फ्यूचर इनको ब्राइट चाहिए।।


कॉलेज में जाकर पूरा दिन करते हैं आवारागर्दी ,

टीचर के बुलाने पर ले जाते हैं पेरेंट्स भी फर्जी।

पूरे साल तो पढ़ाई की नहीं, बस सिलेबस में चेंज इनको स्लाइट चाहिए।

और फ्यूचर इनको ब्राइट चाहिए।।


अलमारी में रखे रो रहे हैं बुक्स बेचारे,

कुतर गए हैं चूहे इन बुक्स के पन्ने सरे।

किताबों की परवाह नहीं है जनाब,

बस मोबाइल इनको ऑलवेज एट साइट चाहिए।

और फ्यूचर इनको ब्राइट चाहिए।।


कहते हैं 4 दिन की तो जिन्दगी है जी ले मेरे भाई,

पढ़ाई का क्या पूरी साल पड़ी है कर लेंगे पढ़ाई।

पूरा दिन घूम के शाम को चिल्ली पनीर और राइस फ्राइड चाहिए।

लेकिन फ्यूचर इनको ब्राइट चाहिए।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract