विमान
विमान
आसमान में उड़ता है
ले जाता है दूर दराज,
ग्रामीण क्षेत्रों में आज
कहते इसको जहाज।
बच्चों के दिल पर तो
करता आया यह राज,
आसमान में उडऩे को
बच्चे मिलते मोहताज।
राइट-बंधु ने बनाया
कर दी है दूरी छोटी,
आसमान में उड़कर
याद आती एक रोटी।
दिनों का सफर पूरा
लग जाते कुछ घंटे,
दुर्घटनाएं होती कम
मिटा दिये हैं ये टंटे।
जल्दी कोई काम है
कर ले सफर विमान,
अधिक किराया लगे
पर आ जाती है जान।
आसमान में उड़ लो
जाना पड़ता है जरूर,
विमान का लुफ्त उठा
मत करना कोई गरुर।
