STORYMIRROR

Rachna Vinod

Inspirational

4  

Rachna Vinod

Inspirational

विजयी गर्वित

विजयी गर्वित

1 min
380

जीवन परिस्थिति कितनी भी कठिन

योधा का युद्ध सा संघर्ष दिन प्रतिदिन

भलाई-बुराई में फर्क करते

ध्यान केंद्रित जैसे तप में लीन।


जिए कठिन तपस्वी जीवन

जीवन कटे संघर्ष गिन-गिन

फिर भी बिन जतलाए

झेलते हुए अनेक उत्पीड़न।


माथे पर शिकन नहीं

क्रोधित भाव कहीं नहीं

संघर्षों में संतुलन बनाते हुए

परेशानी में हड़बड़ाए नहीं।


शांत तपस्वी सौम्य मुस्कान

चेहरा बना संघर्षों की पहचान

नैतिक स्तर बनाए रखते हुए

आत्मविश्वास में माना मान।


जीवन के अनेक पड़ाव

उफनती नदी जैसा बहाव

हर उतार-चढ़ाव में

स्थिर सागर जैसा ठहराव।


हितसंघर्ष परहित में बदल

ऊंचा रख अपना आत्मबल

छटते दुखों के बादलों से

उभरे विजयी गर्वित दल।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational