विजयी गर्वित
विजयी गर्वित
जीवन परिस्थिति कितनी भी कठिन
योधा का युद्ध सा संघर्ष दिन प्रतिदिन
भलाई-बुराई में फर्क करते
ध्यान केंद्रित जैसे तप में लीन।
जिए कठिन तपस्वी जीवन
जीवन कटे संघर्ष गिन-गिन
फिर भी बिन जतलाए
झेलते हुए अनेक उत्पीड़न।
माथे पर शिकन नहीं
क्रोधित भाव कहीं नहीं
संघर्षों में संतुलन बनाते हुए
परेशानी में हड़बड़ाए नहीं।
शांत तपस्वी सौम्य मुस्कान
चेहरा बना संघर्षों की पहचान
नैतिक स्तर बनाए रखते हुए
आत्मविश्वास में माना मान।
जीवन के अनेक पड़ाव
उफनती नदी जैसा बहाव
हर उतार-चढ़ाव में
स्थिर सागर जैसा ठहराव।
हितसंघर्ष परहित में बदल
ऊंचा रख अपना आत्मबल
छटते दुखों के बादलों से
उभरे विजयी गर्वित दल।
