STORYMIRROR

Dr.Purnima Rai

Action Inspirational

3  

Dr.Purnima Rai

Action Inspirational

वीर सुभाषचंद्र बोस

वीर सुभाषचंद्र बोस

1 min
199

  


वीर बोस की कुर्बानी को, याद सदा ही रखना है 

भूल गये जो अपने हित को, प्रेम हमेशा करना है।।


रक्त उफान भरा था सबके, आजा़द ने पुकारा था

बर्मा सम्मेलन में जिसने, जन-मन को संवारा था

फौज हिन्द की कायम करके, जोश दिलों में भरना है।

वीर बोस की कुर्बानी को, याद सदा ही रखना है..


नवयुवकों में जोश भर दिया, दुश्मन को ललकारा था,

भरी जवानी में नेता ने, जीवन अपना वारा था,

देशभक्त सुभाष के जैसे, देश-प्रेम हित मरना है।। 

वीर बोस की कुर्बानी को, याद सदा ही रखना है.... . 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action