STORYMIRROR

Anil Gupta

Inspirational Others

4  

Anil Gupta

Inspirational Others

वीर सपूतों की गाथाएं

वीर सपूतों की गाथाएं

1 min
204

वीर सपूतों की गाथाएं 

हमने तुम्हें सुनाई है

बैरी को जिसने सीमा पर 

जमकर धूल चटाई है

खड़ा हुआ सरहद पर प्रहरी 

आन बान की खातिर

उसको यह मालूम कि मेरा

दुश्मन भी है शातिर

जलियांवाला कांड हुआ 

जिसको सीने पर झेला था

दुश्मन की ताकत को हमने 

हथ गोलों से तोला था

सीने पर बन्दूक अड़ा

शत्रु को धूल चटाई है

वीर सपूतों की गाथाएं 

हमने तुम्हें सुनाई है


मातृभूमि की आजादी पर 

कितने वीर शहीद हुए

देश प्रेम में प्राण लुटाकर

कितने यहाँ फ़क़ीर हुए

भगत सिंह आजाद उधम सिंह 

ने दुश्मन को ठोका था

बिस्मिल और अशफ़ाक खान 

ने अंग्रेजों को रोका था

दन दन दन बंदूक चलाकर 

दुश्मन फ़ौज मिटाई है

वीर सपूतों की गाथाएं

हमने तुम्हें सुनाई है


गांधी सुभाष और नेहरू के

सपनों का देश बना भारत

इंदिरा ने रण चंडी बनकर

पावन कर दी जिसकी मूरत

उस लोह पुरुष ने राष्ट्रवाद के

सपने को साकार किया

वीर जवानों के साहस की

शौर्य ध्वजा लहराई है

वीर की गाथाएं 

हमने तुम्हें सुनाई है


कितने सैनिक लड़ते लड़ते

सीमा पर प्राण लुटा बैठे

पर राष्ट्र प्रेम की वेदी पर

झुकने न दिया तिरंगे को

गजनी को पृथ्वी से तोड़ा

सीमा पर दुश्मन को रोका

दहल गया मुम्बई पर हमने

करनी का फल चखा दिया

किसके हैं नापाक इरादे

विश्व राष्ट्र को बता दिया

ध्वस्त किए आतंकी केम्प

सरहद पर धाक जमाई है

वीर सपूतों की गाथाएं

हमने तुम्हें सुनाई है ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational