वीर जवान
वीर जवान
तू निराश ना हो, तू हताश ना हो,
ऐ वीर जवान तू आस न खो।
अरे तुझे मिलती वीर शहादत है,
उन्हें थप्पड़ खाने की आदत है।
गिर गिर कर खड़े हुए है हम,
वो बनते रहे है मानव बम।
जब उनका हुआ युद्ध से सामना,
तब उन्हें सिर्फ आया भागना ।
मेरे देश के वीर सपूतों तुम डरो नहीं, तुम थको नहीं ,
मंजिल अभी भी बाकि है, आतंकवाद के आकाओं का अभी खात्मा बाकी है।
मुझे पता है मेरे बंधू तुम्हें याद परिवार की आती है
तेरे दोस्तों की मीठी यादें तुझको बड़ा सताती है।
तू डट कर लगा रहना मेरे बंधू
मुश्किलों का तुझ से सामना है ,
सफलता के तमगे को तुझको हाथों में थामना है।
तू डटा रहे, तू झुके नहीं
मेरा देश कभी भी झुके नहीं।।
