STORYMIRROR

SHWET SINGH

Inspirational

3  

SHWET SINGH

Inspirational

गिर जाना मेरा अंत नहीं

गिर जाना मेरा अंत नहीं

1 min
270

यूं ही निकल पड़ा मैं सपनों की कश्ती लिए बीच मझधार में,

कश्ती डूबी तो समुंदर की गहराई समझ आई


यूं ही किनारे नहीं मिल जाते सबको

सांसें थमी तो जुनून की लड़ाई समझ आई


डूब जाने का रास्ता भी था मेरे पास

लहरों से लड़ा तो आसमान की ऊंचाई समझ आई


यूं ही गिरना उठाना ही तो है जिंदगी,

खुशियां भी है और अंधेरे भी 


घिस कर ही तो कोकिल हीरा बनता है

तप कर ही तो अग्नि में स्वर्ण निखरता है

कुछ खुद से की हैं बातें कुछ खुद को समझाया है

अंधेरे है लाख मगर अंधेरे अनंत नहीं

गिर जाना मेरा अन्त नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational