वीणा वादक
वीणा वादक
वीणा जिसका वर्तमान स्वरूप इस वाघयंत्र के रूप में,
उभारने का श्रेय,
तमिलनाडु के तंजावुर के रघुनाथ नायक को दिया जाता है,
जिन्होंने वीणा जैकवुड से बनाई है जो 1.5 मीटर लम्बी है,
इसमें एक मोटी चौड़ी गर्दन वाला गोल शरीर है,
जिसका अंत एक अजगर के सिर में उकेरा है,
शायद चित्र में
उन सर्वश्रेष्ठ वीणा वादक असद अली खान,
जो है भारतीय संगीतकार,
जिन्होंने तार से झंकृत सर्वप्रथम जीवित रूद्र वीणा बजाया,
मिला इस हेतु उन्हें अनेकों सम्मान है,
उनका चित्र बनाकर उनकी प्रतिभा को बताया है,
वैसे तो हुए अनेकों वीणा वादक है,
जैसे एस बालचंद्रन, भागवतार, बदरूद्दीन डागर,
पर सर्व श्रेष्ठ कहलाते असद अली खान है,
क्योंकि उन्होंने ध्रुपद शैली में बजाया रूद्र वीणा वाघयंत्र है।