वेद पढ़ने के साथ
वेद पढ़ने के साथ
वेद पढ़ने के साथ ही,
किसी की वेदना पढ़ लो,
रख कर दिल पे हाथ,
किसी पर संवेदना कर लो।
पोथी पढ़ने का लाभ है तब,
जब,पाठ पढ़ लो इंसानियत का
दर्द बहुत बेदर्द हैं उसे,
बाटना तुम छोड़ दो।
वक्त पर किसी के काम आए,
असली भगत वह कहलाए,
झूठी माला जपने से अच्छा,
मन का पाप दूर कर लो।।