STORYMIRROR

Sri Sri Mishra

Inspirational

4  

Sri Sri Mishra

Inspirational

ऊंचाई

ऊंचाई

1 min
199

है बहुत ख्वाहिशों की आजमाइश

ऊंचाई और बुलंदियों की अथाह को

टिकने या मात्र छूने की है गुंजाइश

समक्ष जो है खड़ी विपदा कठिनाइयों की चट्टानें


जूझता रहा मैं बन उठती सागरों की लहरें

कोशिशों को कर नाकाम वह पीछे ढकेलता रहा

हिम्मत- ए-जज्बा के साथ बार-बार वापस मैंआता रहा

समय के थपेड़े उसे कमजोर करते रहे


मेरी कोशिशों के रंग के असर उसे दिखते रहे

इधर की चोट से बिखर रहा था वह जरा मद्धम

धीरे-धीरे कतरा- कतरा- ए-जर्रा

देख मंजिल साधा निशाना चलता रहा


कुदरत- ए- करिश्मा रास्ता अपना बनता रहा

अब ऊंँचाइयों की बुलंदियों को छूने की नहीं

टिकने की है मात्र अब सुकून- ए-फरमाइश।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational