STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Inspirational

4.5  

V. Aaradhyaa

Inspirational

उतार चढ़ाव का गहरा नाता है

उतार चढ़ाव का गहरा नाता है

1 min
259



हमारे जीवन का संघर्ष ही हमें जीना सिखलाता है,

उतार चढ़ाव का हमारे जीवन से बड़ा गहरा नाता है 


अगर आप हाथ छुड़ाकर भागना भी चाहोगे तो,

यह फिर से आगे बढ़कर हाथ पकड़ ही लेता है !


अक्सर दुर्दिन आपके पीछे भागता हुआ आएगा,

किसी न किसी रूप में आकर ये ज़रूर सताएगा !


दुःख और सुख तो हमारे आगे - पीछे लगा रहता है,

हर पल का यह एक साथी जैसा ही तो बना रहता है !


कभी जो बड़ी मुश्किलें हमें रुकावट लगा करती हैं ,

वही विघ्न बाधाएं आगे हमें और मज़बूत बनाती हैं !


अथक परिश्रम हमें दुर्गम पथ पर चलना सिखाता है ,

और हमारी आंतरिक शक्ति का हमें बोध कराता है !


हमारा आत्मबल ही हमें और भी मज़बूत बनाता है ,

और ये हमें अपने पराये की सही पहचान कराता है !


हमारा संघर्ष हरदम हमारे संग निरंतर चलता रहता है ,

स्वंय पर सदा विश्वास करो, ये संघर्ष ही तो बतलाता है!




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational