उसके जाने के बाद...
उसके जाने के बाद...


बहुत कुछ पाया हमने, उसके आने के बाद,
कोई नहीं आया वैसा, उसके जाने के बाद।
सपने देखना सीख गए थे, उसके आने के बाद,
नहीं सो पाते जल्दी अब, उसके जाने के बाद।
अब भी मुस्कुरा देते है कई दफ़ा, उसके जाने के बाद
अलग खुशी होती थी हमेशा तब, उसके आने के बाद।
लिखने लगे थे यू हीं कुछ कुछ, उसके आने के बाद,
तारीफ़ भी तारीफ़ नहीं लगती, उसके जाने के बाद।
फिर बिखरे-बिखरे रहने लगे, उसके जाने के बाद,
कुछ पल को संभल गए थे हम भी, उसके आने के बाद।
खड़े देखते रहे दर तक, उसके जाने के बाद,
जिद्द करना जो छुड़ा दिया था, उसने आने के बाद।