उम्र में दो साल छोटे हो......
उम्र में दो साल छोटे हो......
उम्र में दो साल छोटे हो,
बोला करो दीदी हमें, वो बोली……
अकेली नहीं हो तुम……
न ही ये कहानी का अंत है,
चला आ रहा है, सदियों से,
ये सिलसिला तो अनंत है,
……समझी।
कैसे समझाऊं उसे
दिल की, चाहत की, फितरत की,
कोई उम्र नहीं होती।
