उम्मीद
उम्मीद
उम्मीद होती क्या है
आखिर या करती क्या है
जीने के लिए एक नई चाह उम्मीद है
मारते हुए के लिए जीने की राह उम्मीद है
छोटे सपनों की लीव उम्मीद है
हर जीव के मन में थोड़ी सी उम्मीद है
हर हताशा से निकलने वाली उम्मीद है
आशा का मार्ग दिखाने वाली उम्मीद है
उम्मीद है तो हौसला भरता है
इसी से तो हर किसी का घोंसला बनता है
कहने को तो उम्मीद बस एक शब्द है
पर इसमें क्या नहीं उपलब्ध है
लोगों का सही कहना है
उम्मीद पर तू दुनिया को कायम रहना है
