राम मंदिर
राम मंदिर
500 वर्ष पहले की बात थी,
तब तो बाबर की रात थी ।
तोड़कर अयोध्या मंदिर को,
बना दिया बाबरी मस्जिद को ।
तब उनकी बारी थी,
पर राम की भक्तों में भी ठानी थी ।
राम मंदिर फिर से बनानी थी,
आखिर राम जी को उनकी जन्म भूमि जो लौटानी थी ।
जीत सकते थे लड़ाई अधर्म से,
पर थी लड़ाई वो धर्म की ।
खत्म हुई सालों की लड़ाई संघर्ष की,
गूंज उठी ललकार श्री राम की ।
खत्म हुआ वनवास श्री राम का,
भारत में मना जश्न उनके नाम का ।
जल उठे दिए घर-घर में,
खुल गया राम मंदिर अयोध्या में।
