STORYMIRROR

Neeraj Agarwal

Fantasy Inspirational Thriller

4  

Neeraj Agarwal

Fantasy Inspirational Thriller

उम्मीद............एक आशा

उम्मीद............एक आशा

1 min
276

मौसम बारिश का उम्मीद तेरे साथ रहती है।       

बस तेरी यादें मेरे मन भावों में उम्मीद होती हैं।  

                   

हां बारिश के बहाने हम तुम मिलते हैं।       

मौसम के साथ उमंगें चाहत के सफर,

 की उम्मीद होती हैं।  

                                

आज भी बारिश के साथ साथ यादें आती हैं।        

तेरे साथ काफी पीना आज याद रहता हैं।  


जीवन जिंदगी एक सफर उम्मीद के साथ हैं ।

तेरा मेरा प्यार मोहब्बत इश्क भी मन भाव है ।   


एक शब्द ही तो उम्मीद बस हम सबको कहता हैं।

आज कल और बरसों के साथ साथ वो रहता हैं।


सच तो तेरी मेरी चाहत और मोहब्बत उम्मीद है।

कल हो न हो बस हम आज के साथ जीते हैं।


आओ हम सभी उम्मीद के साथ साथ जीते हैं।

जिंदगी में सच और हकीकत को पहचानते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy