STORYMIRROR

कुमार संदीप

Abstract Inspirational

4  

कुमार संदीप

Abstract Inspirational

तू रुक मत

तू रुक मत

1 min
716

बिना थके बिना रुके

मंजिल का राही तू चल

हाँ तू लड़ मुश्किलों से

हाँ तू डटकर सामना कर 

तू होगा सफल एक दिन निश्चित


बस तू बिना थके निरंतर प्रयास कर

चाहे रास्ते में हो घनघोर अँधेरा

चाहे रास्ते में हो कांटे ही कांटे


चाहे मंजिल की राह में

हो दुख ही दुख

तू फिर भी चल

तू कभी मत रुक


तू आत्मविश्वास ख़ुद का बढ़ा 

तुझे सफलता निश्चित मिलेगी

बस ख़ुद पर रख विश्वास तू

रास्ते में आए कभी यदि कोई


भी मुश्किल तू कर सामना

हौसला रख अटल अटूट

तू होगा सफल एक दिन यह निश्चित है


बस राह में मिली कांटों से घबरा

तू रुकना मत

हाँ तू रुकना मत।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract