STORYMIRROR

Patel Shubh

Romance

3  

Patel Shubh

Romance

तू मेरी मैं तेरा

तू मेरी मैं तेरा

1 min
338

तू मेरी मैं तेरा फिर भी है प्यार कैसा ,

जैसे बदले है मौसम बदला है जमाना ,

तू मेरी मैं तेरा फिर भी है साथ कैसा ,

जैसे बदले है नजारे बदला है आशियाना ,

तू मेरी मैं तेरा फिर भी है जीवन कैसा ,

जैसे बदले है ख्वाब बदली है मंजिल ,

तू मेरी मैं तेरा फिर भी है अहेसास कैसा ,

जैसे बदले है हर पल बदला है लफ्ज,

तू मेरी मैं तेरा फिर भी है सफर कैसा ,

जैसे बदले है लम्हे बदला है हर दर्द ,

तू मेरी मैं तेरा फिर भी है वक्त कैसा ,

जैसे बदले है नजरिए बदला है दिल,

तू मेरी मैं तेरा फिर भी है रिस्ता कैसा ,

जैसे बदले है अंदाज बदला है सहारा ,

तू मेरीमैं तेरा फिर भी है आदते कैसी ,

जैसे बदले है स्वास बदला है विस्वास,

तू मेरी मैं तेरा फिर भी है अरमान कैसा ,

जैसे बदले है सारे दिन बदली है दूरियां  ,

तू मेरी मैं तेरा फिर भी है नसीब कैसा ,

जैसे बदले है सारे जहाँ बदला है इंतिज़ार।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance