तुम मिले मुझे
तुम मिले मुझे

1 min

253
एक दिन अचानक तुम मिले मुझे
और बहुत कुछ बदल गया
तब सोचा नहीं था मैंने
ज़िन्दगी में कितना कुछ गुजर गया
ढेर सारी बातें हुई हमारे बीच
और फिर जैसे वक़्त ठहर गया
फिर एक दिन तुमने कुछ कहा
और उस पल मेरा दिल मचल गया
करीब आये हम तुम इतने
सब कुछ संभल गया
छू लिया तुमने मुझे जब
मेरा दिल ये बहक गया
रखे थे होंठ होठों पर
और सब कुछ पिघल गया
हम तुम चले यूँ साथ में
हर पल महक गया …