तुम मिल जाओ
तुम मिल जाओ
मुस्कुराना सीख लूंगा,
अगर तुम मिल जाओ।
खुद से बातें करना भूल जाऊंगा,
अगर तुम मिल जाओ।
जीना भूल गया हूं,
मुझे एक दफा संभालने आओ।
तुम्हारे बिना अधूरा हूं,
कोई तो उसे ये बताओ।
कोई तो उसे ढूंढ लाओ।
सब कुछ संभल जाएगा,
अगर तुम मिल जाओ।
रातों को रोना भूल जाऊंगा,
अगर तुम मिल जाओ।
अगर तुम मिल जाओ।।

