तुझ पर मन तनी गहराई है
तुझ पर मन तनी गहराई है
जब मस्त हो बहार आती है
श्रंगार कर प्रकृति इठलाती है
सु स्वर श्रवण घनी अमराई है
तुझ पर मन तनी गहराई है I
मेघ गर्जन सर सर स्वर है
धरा अंबर सब दर तर है
अपलक नयन, मन भर आई है
तुझ पर मन तनी गहराई है I
नदी ताल जल, प्रवाह पल पल
अटूट नाद, संगीत मय अंचल
नीर संग खग चहक आई है
तुझ पर मन तनी गहराई है I
सुना उदर चुभती धूप है
थिरकते पांव, उल्लासित रूप है
जीवन का क्षण, आनन्द समायी है
तुझ पर मन तनी गहराई है I
कोई तुझे जाने, वहां नहीं विराम है
देखें तुझे कहां, तू नयनाभिराम है
तेरी छवि कण कण में बन आई है
तुझ पर मन तनी गहराई हैI
