ट्रेन के धक्कों की बारिश
ट्रेन के धक्कों की बारिश
हज़ारों धक्के खाने वालो से मत पूछो
वातानुकूलित कार क्या होती है?
मुंबई की लोकल है ,यहाँ मत पूछो
बुलेट ट्रेन की तासीर कैसी होती है?
हाले दिल जब परेशां हो तो मत पूछो
वरिष्ठ लोग को रियायत कैसी होती है?
सिस्टम जब बिगड़ जाए तो मत पूछो
मेंहगाई मे आये तूफ़ाँ की रफ्तार कैसी होती है?
