STORYMIRROR

Dishika Tiwari

Children

3  

Dishika Tiwari

Children

टीचर्स डे

टीचर्स डे

1 min
239

टीचर्स डे की बात है आई,

टीचर को देनी है बधाई।


अभी तो और चलनी है चढ़ाई,

अभी हम करेंगे खूब पढ़ाई।


टीचर से वादा जो किया है,

उनका आशीर्वाद जो लिया है।


लॉकडाउन में टीचर्स डे मनाना है,

पूरा संसार ठीक रहे यही हमारी कामना है।


कार्ड भी नहीं दे सकते हैं,

आंखों से भी नहीं देख सकते हैं।


दिल से देखेंगे,

मन से लिखेंगे।


खूब पढ़ाई करेंगे,

सफलता की सीढ़ी को चढ़ेगे।


माता-पिता,टीचर का नाम रोशन करेंगे,

अपने पैरों पर खुद खड़ेगे।


हम नहीं किसी से डरेंगे,

 छुआ आ आसमान को करेंगे।


माता पिता हमारे पहले टीचर,

जिन्होंने हमें इस काबिल बनाया।


मां ने जन्म दिया,

दोनों हाथ पकड़कर चलना सिखाया।


हमें बड़ा किया,

ढेर सारा प्यार भी दिया।


माता-पिता का होना,

जिंदगी में खुशियों का होना।


मां पापा अपना साथ हमेशा रखना,

सिर पर दोनों हाथ रखना।


मां पापा....

"यू आर डी बेस्ट टीचर एंड पैरंट्स ऑफ द वर्ल्ड"

ऐसा मैं कहती हूं....


टीचर डे के शुभ अवसर पर,

टीचर और आपको इस की बधाई में देती हूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children