STORYMIRROR

Rekha Mohan

Abstract

3  

Rekha Mohan

Abstract

टी.वी और परिवार

टी.वी और परिवार

1 min
173


अब तो टीवी बिना जीना दुश्वार है

सामने रात को टीवी आगे परिवार है.

नौकर शादी में भी बीबी माँग लगातार

टीवी बिना न गौणा मुझको स्वीकार है.

हार कर किश्तों पर चलता व्यबहार जो

लाया खोली में छोटा बक्सा उपहार है .

घर में चलता व्यजनों का प्रोग्राम भी

नये प्रयोग से चखाना पत्नी का प्यार है .

स्वादरहित को भी बढियां कहना लिहाज़

घर की खुशी के लिये बना रहे उपकार.

बच्चों का भी डोरोंमोन और कृष्णा संसार

खेलना बाहर अब उनको लगता बेकार है.

क्रोध में पति रिमोट से जान खबर सार

यूँ ही चलता जीवन इस युग कारोबार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract